पच्छाद पुलिस ने जोहानाघाट में नाका लगाकर आरोपियों के कब्जे से 49.6 ग्राम चरस की बरामद
समाचार दृष्टि ब्यूरो /सराहां
उपमंडल पच्छाद की पच्छाद पुलिस ने बाइक पर सवार 2 व्यक्तियों को चरस के साथ धर दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई।
पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक पर 2 व्यक्ति चरस लेकर आ रहे हैं। इस पर पुलिस ने जोहानाघाट में नाका लगाया। इसी बीच बाइक को जांच के लिए रोका गया तो पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 49.6 ग्राम चरस बरामद की।
आरोपियों की पहचान राकेश कुमार निवासी गांव नेहरपाब डाकघर चुरवाधार और गणेशदत्त निवासी भ्यानाघाट, डाकघर चुरवाधार, तहसील राजगढ़ के रूप में हुई है. पुलिस ने इस संदर्भ में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।