मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अंतरराष्ट्रीय लवी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में किया स्मारिका का विमोचन
समाचार दृष्टि ब्यूरो/शिमला
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वीरवार देर सायं जिला शिमला के रामपुर में अंतरराष्ट्रीय लवी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता की और स्मारिका का विमोचन किया। इस अवसर पर उपायुक्त अनुपम कश्यप ने मुख्यमंत्री को हिमाचली शॉल और टोपी भेंट कर सम्मानित किया। पुरानी पेंशन योजना में कवर हुए कर्मचारियों ने भी मुख्यमंत्री को सम्मानित किया।
अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पार्श्व गायिका महालक्ष्मी अय्यर और श्रीराम अय्यर ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, एपीएमसी शिमला के अध्यक्ष देव आनंद वर्मा, शिमला जिला परिषद अध्यक्ष चंद्रप्रभा नेगी, कांग्रेस नेता बुद्धि सिंह ठाकुर, रामपुर नगर परिषद अध्यक्ष मुस्कान, पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।