Advertisements

अतिरिक्त जिला दण्ड़ाधिकारी सिरमौर ने निकाला जिला रेडक्रास सोसाईटी का रैफल ड्रा

♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

Picture of Samachar Drishti

Samachar Drishti

जिला रेडक्रास सोसाईटी का रैफल ड्रा के पहले ईनाम के रूप में टिकट नम्बर 044173 ने जीता मोटर साईकिल

समाचार दृष्टि ब्यूरो /नाहन

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सिरमौर एल. आर. वर्मा द्वारा आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला रेडक्रास सोसायटी नाहन का रैफल ड्रा निकाला गया।
जिला रेडक्रास सोसायटी के रैफल ड्रा का परिणाम इस प्रकार रहाः- पहला पुरस्कार एक मोटरसाइकिल जिसके विजेता टिकट नम्बर 044173 रहे तथा दूसरा पुरस्कार 25 इंच एलसीडी टिकट नम्बर 044972 के नाम रहा और तीसरा पुरस्कार 90 लीटर का एल.जी. फ्रीज के विजेता रहे टिकट नम्बर 096525, चौथे पुरस्कार के रूप में दो लैप टोप का ड्रा निकाला गया जिसके विजेता टिकट नम्बर 035189 तथा 045188 रहे, पांचवा पुरस्कार दो फोन एनड्राइड 6 ईंच बडी स्क्रीन इसके विजेता टिकट नम्बर 092068 और 028786 रहे, छटा पुरस्कार दो टैबलेट मीडियम साईज इसके विजेता रहे टिकट न0 026247 व 004292, सातवां पुरस्कार दो फोन ऐनडराइड छोटी स्क्रीन 3 इंच, टिकट न0 060970 एवं 028698 के नाम रहा। आठवां पुरस्कार दो स्मार्ट घड़ी, के टिकट न0 001444 और 001445 विजेता रहे। नवां पुरस्कार दो ब्लू टूथ स्पीकर मीडियम साईज, टिकट न0 059584 तथा 009450 के नाम रहा और टिकट न0 004095 और 048758 को दसवें पुरस्कार के रूप में हेडफोन बोट मीडियम साइज प्राप्त हुआ है।

इस रैफल ड्रा में सहायक आयुक्त एवं सचिव, जिला रेडक्रास सोसायटी सिरमौर विवेक शर्मा, एसडीएम राजीव सांख्यान, जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान, अधीक्षक ग्रेड-1 जगदीश अत्री, नाजर सुमित कुमार, प्रबंधक, रेड क्रॉस सोसाइटी, ओम प्रकाश तोमर तथा समाज सेवक राम सिंह और अमर नाथ उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
Email
Print

जवाब जरूर दे

[democracy id="2"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Live cricket updates

error: Content is protected !!