समाचार दृष्टि ब्यूरो /सराहां
राजकीय महाविद्यालय सराहां में महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” अभियान की थीम “स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता” के अधीन स्वच्छता रैली निकाली गई। यह स्वच्छता रैली महाविद्यालय से नया बस स्टैंड सराहां तक निकाली गई तथा साथ साथ सफाई अभियान भी चलाया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज प्राचार्या डॉ. अनीता ठाकुर के द्वारा किया गया, जिन्होंने एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि यह आयोजन पर्यावरणीय जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के निरंतर प्रयास का हिस्सा था जिसका उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों की सफाई, कचरा प्रबंधन एवं स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस अभियान में 102 एनएसएस स्वयंसेवक, छात्र और स्टाफ शामिल थे।
इस दौरान स्वयंसेवियों ने राष्ट्रीय हाईवे नंबर 707A, सराहाँ बाईपास, पुराना बस स्टैंड, हॉस्पिटल, शिरगुल तालाब, नया बस स्टैंड सराहां तथा कुश्ती ग्राउंड आदि स्थानों पर जाकर प्लास्टिक इकट्ठा किया। इस अभियान के दौरान लगभग 25 किलोग्राम प्लास्टिक इकट्ठा करके उसका निस्तारण किया गया।
सफाई गतिविधियों के साथ-साथ, एनएसएस इकाई ने एक जागरूकता अभियान भी चलाया, जिसमें स्थानीय समुदाय को प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों और दैनिक जीवन में स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा अपने आसपास की सफाई में योगदान देने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने के प्रण के साथ हुआ।