समाचार दृष्टि ब्यूरो /सराहाँ
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउन्डेशन शाखा सराहाँ आगामी 29 सितंबर को संत निरंकारी सतसंग भवन सराहाँ में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है।
जानकारी देते हुए जोनल इंचार्ज विवेक कालिया तथा सत्य प्रकाश मुखी ने बताया कि यह रक्तदान शिविर सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज कि असीम कृपा से आयोजित किया जा रहा है। इन्होने कहा कि वह सभी महापुरुष जो इस रक्तदान में रक्तदान करना चाहते हैं वह संत निरंकारी सत्संग भवन आदर्श कालोनी सराहन में आकर अपना सहयोग प्रदान करें।