समाचार दृष्टि ब्यूरो /नाहन
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में पुलिस विभाग द्वारा मादक पदार्थो की रोकथाम के लिए बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने मादक पदार्थो जैसे भांग व अफीम की अवैध खेती की निगरानी तथा इसकी सूचना देने के लिए सभी खण्ड़ विकास अधिकारियों, पंचायती राज विभाग के प्रतिनिधियों को अपनी जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भांग व अफीम की अवैध खेती की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।
उन्होंने बच्चों में बढ़ रहे नशे की रोकथाम एवं उस पर अंकुश लगाने के लिए शिक्षा विभाग को विद्यालयों, काॅलेजो व तकनीकी संस्थानों में नशा जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रमों का आयोजन करने को कहा। इसके अतिरिक्त शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण कर रहे ऐसे विद्यार्थी ंजो नशे के दुष्चक्र का शिकार हो गए है, उनकी पहचान करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने औषध विभाग को एव्रिल औषध और अन्य एलर्जी रोधी औषध व इंजेक्शन आदि की अवैध बिक्री की रोकथाम एवं उसपर अंकुश लगाने के लिए दवा विक्रेतांओं की दुकानों एवं गोदामों की निगरानी तथा उनका औचक निरीक्षण करने के भी आदेश दिए। उन्होंने जिला कल्याण अधिकारी को पाठशालाओं में नशा मुक्त अभियान चलाया जाए और स्कूली बच्चों को नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया जाए।
उन्होंने कृषि, वन एवं राजस्व विभाग के प्रतिनिधियों को फिल्ड़ स्तर पर भांग व अफीम की अवैध खेती की प्रत्यक्ष रूप में निगरानी व निरीक्षण करने तथा वास्तविक सूचना दिए जाने तथा सभी ग्राम पंचायतों को भी इस सम्बन्ध में जागरूक किये जाने पर बल दिया।
बैठक का संचालन करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने जिला सिरमौर में मादक पदार्थो के बढ़ते प्रचलन और अवैध तरीके से लोगों द्वारा की जा रही अफीम व भांग की खेती के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा चलाये गये नशा विरोधी सप्ताह के तहत 3152 भांग तथा 5991 अफीम के पौधे बरामद किए गए तथा 05 मामले अफीम के पौधो के दर्ज किए गए है। उन्होंनें बैठक में अवगत करवाया कि विभाग द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में अफीम की अवैध खेती की अधिक संभावनाओं को देखते हुए युद्ध स्तर पर निगरानी व कार्रवाई हेतू विशेष अभियान भी चलाया गया।
बैठक में उप पुलिस अधीक्षक रमाकान्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय पाठक, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा, जिला वन अधिकारी रामपाल के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।