व्यापार मंडल उपप्रधान कुनाल गर्ग की अगुवाई में सराहां बाज़ार से सभी व्यापारियों के सहयोग से हुआ राज्यस्तरीय वामन द्वादशी मेला के लिए चंदा इकठ्ठा
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
राज्यस्तरीय वामन द्वादशी मेला सराहाँ के लिए आज सराहां व्यापार मंडल द्वारा बाज़ार में चंदा इकट्ठा किया गया। जानकारी देते हुए व्यापार मंडल उपप्रधान कुनाल गर्ग ने बताया कि इस बार सराहां बाज़ार से सभी व्यापारियों के सहयोग से सराहां मेले के लिए चंदा एकत्रित कर कार्यकारी एसडीएम प्रवीण चौहान को 36153/-की राशि भेंट की गई।
व्यापार मंडल उपप्रधान कुनाल गर्ग ने सभी व्यापारी भाइयों का इस सहयोग के लिए का धन्यवाद किया।