समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
सरकार द्वारा आरम्भ किए गए 15 दिवसीय “स्वच्छता ही सेवा – 2024” कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतू प्रवीण कुमार कार्यकारी उप मण्डल अधिकारी (नागरिक) पच्छाद स्थित सराहां की अध्यक्षता में विकास खण्ड कार्यालय में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में उप मण्डल स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारी / कर्मचारी के अतिरिक्त विकास खण्ड की समस्त ग्राम पंचायतों से पंचायत सचिवों ने भाग लिया। इस बैठक का मुख्य उददेश्य समूचे देश में सफाई रखने की आदतों को बढावा तथा स्वच्छता की वृद्धि करना है।
इस बैठक में खण्ड विकास अधिकारी पच्छाद रमेश शर्मा ने स्वच्छता ही सेवा – 2024 कार्यक्रम की रूपरेखा तथा एक पखवाडे तक होने वाली गतिविधियों बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना अधिकारी, शिक्षा एवं कृषि तथा उधान विभाग आदि को पंचायतों के साथ आपसी सामंजस्य स्थापित कर इसे सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने बारे आग्रह किया गया।
बता दें कि इस कार्यक्रम का आरम्भ 15 सितम्बर को आयोजित होने वाली ग्राम सभा बैठक में उपस्थित लोगों द्वारा शपथ लेने उपरान्त 16 से 21 सितम्बर, 2024 तक पंचायत पदाधिकारी, स्वयं सहायता समूहों, नवयुवक मण्डल, महिला मण्डलो आंगनबाड़ी वर्कर एवं सहायकों तथा आशा वर्कर आदि सभी को शामिल पेयजल स्रोतों की साफ सफाई से किया जायेगा।
इसी कड़ी में 22 सितम्बर से 24 सितम्बर तक गाँवों मे स्थानीय लोगों को साथ लेकर स्वच्छता हेतू श्रमदान किया जाना है। इसी प्रकार 25 सितम्बर से 28 सितम्बर तक सफाइ मित्र सुरक्षा शिविर आयोजित किए जाने हैं। तत्पश्चात 29 सितम्बर से 01 अक्तूबर तक जागरूकता कैम्प लगाकर आम जनमानस को स्वच्छता के सभी आयामों की जानकारी दी जानी है।
कार्यक्रम के अन्त में 02 अक्तूबर को स्वच्छाता में अच्छे काम करने वाले लोगों, तथा समूहों को पंचायत स्तर पर सम्मानित किया जाए। बैठक के अन्त में कार्यकारी उप मण्डल अधिकारी (नागरिक) पच्छाद प्रवीण कुमार द्वारा इस अभियान में जुड़े सभी लोगों से समय अन्तराल पर अपने -2 क्षेत्र में सफाई अभियान आयोजित करने की अपील की गई ।