समाचार दृष्टि ब्यूरो/शिमला
पच्छाद के विकास को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ, एवम कद्दावर नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष जीआर मुसाफिर पच्छाद से लगभग पचास लोगों के साथ मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुख्खू से मिले।
मुसाफिर ने बताया कि जनता की इन मांगों एवं सभी निम्न विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया जिसमे :-
1 नारग से बड़ू साहिब रोड वाया वासनी मार्ग को खोलने व पक्का करने बारे ।
2 चोरी से बनोना व लाना वाया बांधों भरारण व ओली मार्ग को भी को खोलने व पक्का करने बारे ।
3 बड़ू साहिब से मानगढ़ रोड का अधूरे पड़े काम को पूरा करने बारे ।
4 बड़ू साहिब में हेलीपेड बनाने बारे ।
5 एंबुलेंस रोड बगड़ से अड़गलियां सरेरा बनाने बारे ।
6 एक सरकारी बस वाया नारंग वासनी दद्दाहू पोंटा होते हरिद्वार को चलाने बारे को लेकर मुख्यमंत्री से विस्तृत बात हुई और पच्छाद के विकास की गति न रुके इस विशेष जोर दिया गया ।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने भी उन्हें विश्वास दिया की व्यवस्था परिवर्तन के साथ साथ पूर्ण हिमाचल में विकास में कोई कमी नहीं होगी और पच्छाद के विकास को भी पूरा सहयोग मिलेगा ।
मुख्यमंत्री ने मुसाफिर व पच्छाद से आए लोगों से कहा की आपकी इतनी लगन और पच्छाद की विकास को लेकर जो भी मांगे है उन्हे जल्द ही आगमी समय में पूर्ण कर दिया जाएगा।
मुसाफिर ने कहा के मुख्यमंत्री से उन्हें पूर्ण आशा भी है और इसके लिए वो आश्वस्त भी है कि उनकी विकासात्मक मांगों को जल्द पूरा कर दिया जाएगा।
इस मौके पर पच्छाद से आए बेलीराम शर्मा, कुलदीप सिंह, काकावीर, निशा कुमारी, तारा दत्त, चतर सिंह, वीरेंद्र भंडारी, रमेश दत्त शर्मा, लव कुमार, हरनाम सिंह, पप्पू राम, नरेश दत्त शर्मा, नरेंद्र शर्मा भनोग, हरदेव राणा और पूर्ण ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे ।