जल शक्ति विभाग द्वारा पुलिस में दर्ज सभी मामले जस के तस, नही पकड़ा गया अभी तक कोई चोर या सामान
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
उपमंडल पच्छाद की उप तहसील नारग के करीब एक दर्जन गांव को लाभांवित करने वाली नारग नोहरा उठाऊ पेयजल योजना पिछले 11 दिनों से ठप पड़ी हुई है। विभाग का कहना है कि यह योजना तारें, स्टाटर व कॉपर के उपकरण चोरी होने के कारण ठप पड़ी हुई है। जिसके लिए विभाग ने पुलिस मे मामला भी दर्ज करा दिया है परंतु चोरी करने वाले का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
गौर करने की बात यह है कि इतने दिन बीतने के बाद भी विभाग ने अभी तक चोरी हुए सामान के बदले नया सामान नही लगाया है जिस की वजह से क्षेत्र के सैंकड़ों लोंगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। सवाल यह है कि क्या लोंगों को तब तक पानी का इन्तजार करना पड़ेगा की जब तक चोरी किया हुआ सामान नही मिला जाता? यदि एसा नही तो विभाग ने बीते 11 दिनों में अभी तक योजना को चालू क्यों नही किया है?
बता दें कि जल शक्ति विभाग उपमंडल में यह कोई चोरी का नया मामला नही है बल्कि अभी तक आधा दर्जन से ज्यादा योजनाओं में इस तरह की चोरियां हो चुकी हैं। जिसमे गागल शिकोर उठाऊ पेय जल योजना की दूसरी स्टेज नाबड़ा, बाग पशोग उठाऊ पेय जल योजना की दूसरी स्टेज सोडा ध्याड़ी, सरो मालना उठाऊ पेय जल योजना, डिलमन उठाऊ पेय जल योजना जबकि बनी बखोली उठाऊ पेयजल योजना की भी तारे, स्टाटर व कोपर आदि चोरो द्वारा चोरी किए जा चुके है।
वहीँ इस योजना के ठप्प होने से नारग, नोहरा, संजेत, लालटी, गलूत, टिपरा, देगु, कावखी, खंगोग, राजे का थड व शेला पानी आदि गांव में पानी की किल्लत से भरी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 11 दिनों से पानी ना आने के कारण लोगों को गाड़ियों व टेंकरो से पानी मगवाना पड़ रहा है।
नारग क्षेत्र के ग्रामीण राजकुमार, केशव, गायत्री, परीक्षा, राकेश, नरेंद्र, राजेंद्र व उपेंद्र सिंह आदि ने बताया कि उन्हें पिछले 10 दिनों से पानी नहीं मिल रहा है और आज 11वां दिन हो गया है जिस कारण लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि नारग क्षेत्र के लोगों को पानी ना मिलने के कारण टेंकरो व गाड़ियों के माध्यम से पानी लाना पड़ रहा। समस्त ग्रामिणों ने मांग की है कि इस योजना विभाग जल्द से जल्द ठीक करे ताकि उन्हें पानी मिल सके।
उधर जल शक्ति विभाग कनिष्ट अभियंता मनमोहन सिंह ने इस संधर्भ में बताया कि इस योजना में हाल ही में चोरी हुई है जिसमे पंप हॉउस से तारे, स्टाटर व कॉपर के उपकरण के चोरी होने से यह बंद हुई है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा पुलिस मे शिकायत दर्ज करवा दी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही योजना को सुचारु रूप से चला दिया जायेगा।