October 16, 2024 2:22 pm

Advertisements

नारग के दीद घलुत गाँव में जितेन्द्र का दो मंजिला मकान क्षतिग्रस्त, परिवार हुआ बेघर

♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

Samachar Drishti

Samachar Drishti

दीद घलुत में घर के ऊपर बना कंकरीट का ढंगा ढहने से दो मंजिला मकान की दीवारें टूटी, कमरों में घुसा मलबा

समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ

उपमंडल पच्छाद की उप तहसील नारग के अंतर्गत आने वाली दीद घलुत पंचायत के दीद घलुत गाँव निवासी जितेन्र्क दत्त का आशियाना 12 अगस्त की सुबह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चूका है। हालाँकि गनीमत यह रही की उस वक्त सभी परिवार के सदस्य घर से बाहर थे जिससे किसी भी प्रकार से जानी नुकसान होने से बच गया।

जानकारी के अनुसार यह घटना कल सुबह करीब 7 बजे यानी 12 अगस्त की है जब साथ लगते जितेन्द्र के दो मंजिला घर के ऊपर पडौसी का कंकरीट से बना हुआ बड़ा ढंगा गिर गया। करीब 20-25 फिट लम्बे व करीब 20-22 फिट ऊँचे इस ढंगे के गिरने से जितेन्द्र का दो मंजिला मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चूका है। मकान में जहाँ एक तरफ की दिवार पूरी तरह टूट चुकी है वहीँ बड़ी बड़ी दरारें पड़ने से पुरा मकान दरक गया है। मकान में ढंगे का मलबा कमरों में घुस गया है जिससे बचे सामान को निकला गया। वहीँ साथ लगती रसोई का लेंटर भी टूट चूका है।

मकान के क्षतिग्रस्त होने से पीड़ित परिवार को अपने भाई के घर पर रहने को मजबूर होना पड़ा। वहीँ मौके पर 12 अगस्त को ही पंचायत प्रधान व हलका पटवारी ने क्षतिग्रस्त मकान का मौका मुवाएना किया ओर नुकसान कि रिपोर्ट बनायीं।

वहीँ आज मौके पर नायब तहसीलदार उप तहसील नारग दीपक सूद ने भी क्षतिग्रस्त मकान दीद घलुत में जाकर नुक्सान का जायजा लिया और पीड़ित परिवार से मिले।

इस सन्दर्भ में जब नायब तहसीलदार उप तहसील नारग दीपक सूद से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि पटवारी ने पुरे क्षतिग्रस्त मकान के नुकसान की रिपोर्ट बना दी है जिसे आरएमएस पोर्टल में उपलोड कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वह स्वयम भी मौके पर गए थे जहाँ उन्होंने नुक्सान का जायजा लिया है। पीड़ित परिवार अपने भाई के घर पर रहा रहा है क्योंकि मकान रहने के लिए अनसेफ है। उन्होंने कहा कि जो भी मुवावजा बनेगा पीड़ित परिवार को जल्द ही दिला दिया जायेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
Email
Print

जवाब जरूर दे

[democracy id="2"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Live cricket updates

error: Content is protected !!