जिला प्रिंसिपल एसोसिएशन सिरमौर के रहे जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान 33 वर्ष के कार्यकाल उपरान्त हुए सेवानिवृत्त
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह चौहान शिक्षा विभाग में लगभग 33 वर्ष की सेवाएं प्रदान करने के पश्चात गुरुवार को सेवानिवृत हुए।इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ व विद्यार्थियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
गौरतलब है कि सुरेंद्र सिंह चौहान ने 16 नवम्बर 1990 को विज्ञान स्नातक शिक्षक के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान वो विज्ञान स्नातक शिक्षक के अतिरिक्त, खण्ड स्रोत समन्वयक उच्च प्राथमिक के पद पर रहे व उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं समग्र शिक्षा में बखूबी से अपना दायित्व निर्वहन किया।इसके पश्चात वो मुख्याध्यापक के पद पर भी कार्यरत रहे तथा उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा सिरमौर के अंतर्गत निरीक्षण विभाग में प्रधानाचार्य निरीक्षण के पद पर कार्यरत रहे।
इस पद पर कार्य करते हुए इन्होंने 900 से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण किया तथा उन्हें मार्गदर्शन दिया।शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए उन्हें राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया। इसी वर्ष 6 अगस्त को यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद चेप्टर द्वारा उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिये सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त वो औपचारिक शिक्षा के साथ साथ विभिन्न अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी रहे। बता दें कि सुरेंद्र चौहान विज्ञान अध्यापक संघ के अजीवन सदस्य है व विज्ञान अध्यापक संघ जिला सिरमौर के तीन बार कोषाध्यक्ष रहे। श्री चौहान जिला सिरमौर प्रिंसीपल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
शिक्षा विभाग में उनके द्वारा दी गई उत्कृष्ट सेवाओ के लिये शिक्षा विभाग एवं विद्यार्थी जगत उन्हें स्मरण करते रहेंगे।