सराहाँ बाजार समेत आसपास के गाँव में सुबह 9 बजे से सांय 3 बजे तक बादित रहेगी बिजली
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
विद्युत उपमंडल सराहां के अंतर्गत आने वाले सभी गांव तथा क्षेत्रों में 33/11 के० वी० सबस्टेशन की जरुरी मर्रम्त व रख रखाव हेतु दिनांक 24.09.2023
को दोपहर 01:00 से 02:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
जानकारी देते हुए सहायक अभियंता सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया की 11 केवी • सराहां लोकल फीडर की मर्रम्त व रखरखाव हेतु इस फीडर के अंतर्गत आने वाले सभी गांव जैसे सराहां बाज़ार, बसस्टैंड, जोहनघाट चौखी, चढेच, मथान, टिककर, बाई पास तथा साथ लगते क्षेत्रों में दिनांक 24.09.2023 को प्रातः में 09:00 बजे से सायें 03:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा की इस असुविधा के लिए खेद है।