समाचार दृष्टि ब्यूरो /सराहाँ
उपमंडल पच्छाद की पच्छाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक गाड़ी से 48 पेटी देसी शराब बरामद की है। पुलिस के अनुसार दूरभाष केंद्र सराहां के समीप टाटा टेंपो की तलाशी के दौरान 48 पेटी से कुल 576 बोतल देसी शराब बरामद हुई, जिसका वाहन चालक कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
इस पर पुलिस ने टाटा टेंपो चालक कपिल देव निवासी गांव व डाकघर कोलर और अभय कुमार निवासी गांव व डाकघर बनेठी, तहसील नाहन के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
उधर, डीएसपी राजगढ़ विद्याचंद नेगी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।