Advertisements

पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 2 और सहायिका के भरे जायंगे10 पद – सीडीपीओ

♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

Picture of Samachar Drishti

Samachar Drishti

इन पदों के लिए पात्र महिला उम्मीदवार 31 अगस्त, 2024 तक कर सकतें हैं आवेदन – सीडीपीओ

समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ

बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय पच्छाद स्थित सरांहा के अन्तर्गत 2 पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा 10 पद सहायिकाओं के भरे जायेंगे। इन पदों के लिए साक्षात्कार 11 सितम्बर, 2024 को बाल विकास परियोजना अधिकारी पच्छाद स्थित सरांहा के कार्यालय में प्रातः 10 बजे से आयोजित किए जायेंगे।

जानकारी देते हुए सीडीपीओ दीपक चौहान ने बताया कि इन पदों के लिए पात्र महिला उम्मीदवार 31 अगस्त, 2024 तक अपना आवेदन बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सरांहा में जमा करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आंगनवानी केन्द्र भेलन व टिपरीया में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के 2 रिक्त पद भरे जाने हैं। जबकि आंगनवाड़ी केन्द्र लाल टिक्कर, डिलमन, नाली गुसान, जगांजी, भज्जी बनाड, चबयोगा, तलहेडी माधो का नाल, खसका डिगर, शमलाटी मझगांव व पटटा कुरफड में आंगनवाड़ी सहायिकाओं के 10 पद भरे जायेंगे।

बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका हेतु प्रार्थि की शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो या समकक्ष, आयु 18 से 35 वर्ष, परिवार की वार्षिक आय 50 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए, आवेदक उसी आंगनवाड़ी पोषक क्षेत्र की सामान्य निवासी होनी चाहिए तथा सम्बन्धित आंगनवाड़ी केन्द्र के सर्वेक्षण रजिस्टर में उसका नाम दर्ज होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी सरांहा के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष नम्बर 01799-292665 पर संपर्क किया जा सकता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
Email
Print

जवाब जरूर दे

[democracy id="2"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Live cricket updates

error: Content is protected !!