भाजपा जिला सिरमौर कार्यसमिति की बैठक जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता की अध्यक्षता में सराहां में आयोजित
30 मई से 30 जून तक आयोजित होने वाले महा जनसम्पर्क अभियान को सफल बनाने पर हुई विशेष चर्चा
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
भाजपा जिला कार्य समिति सिरमौर की बैठक जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता की अध्यक्षता में आज सराहां में आयोजित हुई। बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जिला के सभी पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया और लोकसभा के चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गयी। इस बैठक में पार्टी की मजबूती के लिए सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में 30 मई से 30 जून तक आयोजित होने वाले महा जनसम्पर्क अभियान को सफल बनाने पर विशेष चर्चा की गई।
जिला कार्य समिति में विशेष तौर पर मौजूद शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज देश का नेतृत्व ऐसे व्यक्ति के हाथों में है जिन्होंने देश को अग्रणी पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व ओर लोकप्रियता से आज भारत को पूरे विश्व मे सम्मान की दृष्टि से देखा जा रहा हैं यही नहीं आज भारत विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर है।
सांसद ने सभी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि आगामी लोस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से देश की कमान सौंपनी है जिससे हमारा देश इसी तरफ आगे बढ़ता रहे।
इससे पूर्व जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, पच्छाद विधायक रीना कश्यप, जिलापरिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल, भाजपा नेता बलदेव भण्डारी, नारायण सिंह के अलावा कई वक्ताओं ने पार्टी व संगठन की मजबूती तथा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपने अपने विचार रखे।