
समाचार दृष्टि ब्यूरो/नाहन
कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद नाहन संजय तोमर ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि नाहन चौगान खेलकूद तथा अन्य गतिविधियों के लिए बरसात के मौसम के दौरान आगामी 10 जुलाई से 31 अगस्त 2022 तक पूर्णतया बंद किया जा रहा है ताकि मैदान को नुकसान से बचाया जा सके।
https://samachardrishti.com/wp-content/uploads/2022/04/Azadi-ka-Amrit-Mahotsav_Strip_300dpi-scaled.jpg