सोलन-मीनस रोड़ को एनएच किया जाएं घोषित : डाॅ. तंवर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एसडीएम राजगढ़ के माघ्यम से इस बारे सौंपा ज्ञापन
समाचार दृष्टि ब्यूरो/राजगढ़
सोलन-राजगढ़-मीनस रोड़ को राष्ट्रीय उच्च मार्ग घोषित करने के लिए बीते 9 मार्च को मीनस से आरंभ हुई सात दिवसीय पद यात्रा बुधवार को राजगढ़ के सनौरा में संपन हुई। राजगढ़ पहूंचने किसान सभा के पदाधिकारियों द्वारा शहर में एक रैली निकाली गई तथा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एसडीएम राजगढ़ के माघ्यम से इस बारे ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें सोलन -मीनस रोड़ को नेशनल हाई वे घोषित करने की मांग की गई।
बता दें कि इस पद यात्रा का आयोजन हिमाचल प्रदेश किसान सभा तथा जिला सिरमौर किसान सभा के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। हिमाचल प्रदेश किसान सभा के राज्याध्यक्ष डाॅ. कुलदीप तंवर ने बताया कि सोलन-मीनस रोड़ वर्ष 1962 में हिमाचल निर्माता डाॅ. वाईएस परमार के गतिशील नेतृत्व में निर्मित किया गया था ।
उन्होंने बताया कि उस दौरान मशीनरी इत्यादि का बहुत अभाव होता था। इसके बावजूद भी इस 140 किलोमीटर रोड़ को सोलन से मीनस तक तैयार किया गया था। डाॅ. तंवर ने बताया कि यह खेद का विषय है कि इस रोड़ का दर्जा राज्य उच्च मार्ग के घटाकर एमडीआर अर्थात मेजर डिस्ट्रिक रोड़ किया गया है। उन्होने बताया कि वर्ष 2016 में केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा हिमाचल प्रदेश के लिए 69 राष्ट्रीय उच्च मार्ग स्वीकृत करने की घोषणा की गई थी। जोकि वर्तमान में एनएच की संख्या घटकर अब नौ रह गई है, जिसमें सोलन-मीनस रोड़ भी शामिल है।
उन्होने बताया कि गिरिपार क्षेत्र में पर्यटन, कृषि, बागवानी की अपार संभावनाएं मौजूद है। इस सड़क को नेशनल हाई वे का दर्जा मिल जाने से गिरिपार क्षेत्र में विकास का नया अध्याय आरंभ होगा । डाॅ. तंवर ने बताया कि यह रोड़ एनएच के सभी मापदंडों को पूरा करती है। इसके एनएच बनने से गिरिपार क्षेत्र की 126 पंचायतों, 458 गांव और एक लाख से अधिक आबादी लाभान्वित होगी ।
डाॅ. तंवर ने बताया कि सनौरा से वाया राजगढ़, नौहराधार, हरिपुरधार, रोनहाट और मीनस तक की लंबाई 114 किलोमीटर बनती है । इसे एनएच का दर्जा मिलने पर तीन जिलों सोलन, सिरमौर और शिमला जिला के लोगों को लाभ मिलेगा । इस मौके पर किसान सभा सिरमौर के जिलाध्यक्ष सतपाल मान, रविन्द्र चैहान, रमेश वर्मा, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, अभय घामटा, जीवन सिंह, दिनेश सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।