पहली बैठक में ओबीसी विभाग ने जिला व बलॉक पदाधिकारियों को किया सम्मानित
राजगढ़ के प्रसिद्ध बैसाखी मेले में मुख्यमंत्री तो नारग मेले में उद्योग मंत्री होंगे मुख्यातिथि,
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
पच्छाद कांग्रेस में हुई उथल पुथल के बाद अब धीरे धीरे स्तिथि सामान्य हो रही है। पिछले मंडल की बर्खास्तगी के बाद अस्तित्व में आए नए मण्डल का अब विस्तार हो गया है।
नए मण्डल की पहली मासिक बैठक राजगढ़ व सराहां में हुई। 21 फरवरी को सराहां में हुई बैठक की अध्यक्षता मण्डल के प्रधान जयप्रकाश चौहान ने की। प्रदेश सचिव व पूर्व प्रत्याशी दयाल प्यारी ने भी बैठक में शिरकत की।
पहली बैठक के चलते नव नियुक्त कार्यकारिणी व पदाधिकारियों का परिचय हुआ। इस अवसर पर दयाल प्यारी ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए एकजुटता से आगे बढ़ने का आह्वान किया। बैठक में ओबीसी विभाग ने जिला व बलॉक क़े पदाधिकारियों को सम्मानित किया।
लोनिवि विश्राम गृह में हुई इस बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि पूर्व भाजपा सरकार द्वारा रदद् किए गए नारग डिग्री कॉलेज को पुनः खोला जाए। इस मुद्दे को सरकार के समक्ष रखने का निर्णय लिया गया। चैत्र नवरात्र में नारग में आयोजित होने वाले माँ नगर कोटि मेले में उद्योग मन्त्री हर्षवर्धन चौहान मुख्यातिथि होंगे जबकि प्रसिद्ध बैसाखी मेला राजगढ़ में मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिँह सुक्खू को बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आनंद परमार, ओबीसी जिला अध्यक्ष सत्येंद्र नेहरू, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेश्वरी शर्मा, जिला परिषद सदस्य नीलम शर्मा, ओबीसी मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र शास्त्री, शकुंतला प्रकाश, विजय कांत, मुनि लाल पंवार, कर्म चंद, इंद्र सिंह कंवर, रणधीर सिंह, इंद्र दत्त शर्मा, सिरमौर सिंह, राजेंद्र ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता हेमंत अत्री सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।