दिवंगत पंकज चौहान की जबलपुर में अग्निवीर के दूसरे बेच का प्रशिक्षण लेते बिगड़ी तबियत, उपचार के दौरान हुई मृत्यु
छोटे भाई विनीत चौहान ने दी मुखाग्नि, क्षेत्र वासियो ने पंकज चौहान को नम आंखों से दी अंतिम विदाई
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
उपमण्डल पच्छाद के अंतर्गत आने वाली बागथन पंचायत के बघार पावरी गाँव के अग्निवीर सैनिक पंकज चौहान का उनके पैतृक गाँव मे पूरे सैनिक सम्मान के साथ आज अंतिम संस्कार किया गया। उनके छोटे भाई विनीत चौहान ने मुखाग्नि दी।
बता दें कि दिवंगत पंकज चौहान जबलपुर में अग्निवीर के दूसरे बेच का प्रशिक्षण कर रहे थे। बीती 24 मई को प्रशिक्षण के दौरान अचानक सर दर्द हुआ जिसके बाद उनका उपचार किया गया लेकिन उपचार दौरान 25 मई को ही उनकी मृत्यु हो गई थी। जिसकी खबर परिवारजनों को बुधवार सांय मिली।
शुक्रवार सुबह दिवंगत पंकज चौहान का पार्थिक शरीर उनके पैतृक गांव बघार पावरी लाया गया। अपने जवान बेटे का शव देखकर उनकी माता का रो रो कर हाल देखकर हर कोई अपने आंसू नही रोक पाया। उनके घर पर क्षेत्र वासियो ने पंकज चौहान को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
इस अवसर पर प्रशासन की और से नायब तहसीलदार अश्वनी कुमार, कानूनगो सुरेश कुमार, भुतपूर्व सैनिक एकता मंच की और से लाल चंद, नरेंद्र कुमार, संजीव कुमार, पच्छाद पुलिस से एएसआई मोती लाल, यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद व पच्छाद प्रेस क्लब के सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी वही स्पेशल फोर्सेज की एक टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ओनर दिया।