Advertisements

Sports News: सराहाँ ने डिलमन को तीन विकेट से शिकस्त देकर ट्रोफी की काबिज

♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

विजेता टीम को सम्मानित करते सेवानिवृत कैप्टन वीरेंद्र दत्त शर्मा
विजेता टीम को सम्मानित करते सेवानिवृत कैप्टन वीरेंद्र दत्त शर्मा
Picture of Samachar Drishti Media Group

Samachar Drishti Media Group

Sports News: सेवानिवृत कैप्टन वीरेंद्र दत्त शर्मा ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत, मेन ऑफ़ द मैच रहे विनीत ने एक ही ओवर में जड़े 6 छक्के

समाचार दृष्टि ब्यूरो /सराहाँ

गाँव और गलियों में से खेलकर आज कई क्रिकेट के दिग्गज खिलाडी अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। आज क्रिकेट केवल खेल नही रहा बल्कि क्रिकेट आज भविष्य बनाने का भी एक अवसर बन चूका है। यह बात यूथ स्पोर्ट्स क्लब कथाड द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रोफी 2025 के समापन पर बतौर मुख्यातिथि पधारे सेवानिवृत कैप्टन वीरेंद्र दत्त शर्मा ने कही।

बता दें कि उपमंडल पच्छाद के गाँव कथाड में यूथ स्पोर्ट्स क्लब कथाड द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रोफी 2025 का आयोजन किया गया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में करीब 32 टीमों ने भाग लिया। फ़ाइनल में पहुंची सराहाँ टीम का मुकाबला टीम डिलमन के साथ हुआ जोकि 10-10 ओवर का हुआ। मुख्यातिथि सेवानिवृत कैप्टन वीरेंद्र दत्त शर्मा द्वारा इस मेच का टॉस किया गया। टॉस जीत कर टीम डिलमन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमे उन्होंने 106 रनों का लक्ष्य रखा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सराहाँ टीम ने कड़ी मुक्शत से इस मेच को 3 विकेट से जीत कर अपने नाम किया। इस मेच को जीत दिलाने में विनीत की मुख्य भूमिका रही। विनीत ने एक ही ओवर में लगातार 6 छक्के मारकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुँचाया।

विजेता टीम सराहाँ को मुख्यातिथि द्वारा ट्रोफी और 31000/- रु नकद, तथा उप विजेता टीम डिलमन को ट्रोफी और 17000/-रु नकद देकर सम्मानित किया। इस टूर्नामेंट के मेन ऑफ़ द मैच रहे सराहाँ टीम से विनीत जबकि इसी से टीम से लक्ष्य मेन ऑफ़ द सीरिज रहे को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया। इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए मुख्यातिथि कैप्टन वीरेंद्र दत्त शर्मा ने अपनी नेक कमाई से 11000/-रु आयोजन कमेटी को भेंट किये।

इस अवसर पर पूर्व सैनिक श्याम दत्त शर्मा, अनुराधा शर्मा, आयोजक शिशुपाल अत्री, शेखर अत्री, रिशु शर्मा, सूरज तथा हरदीप अत्री सहित समस्त ग्रामवासी मोजूद रहे।

ये भी पढ़े –
Sirmour: चिट्टे जैसे अवैध नशे के कारोबार पर रोक लगाना प्राथमिकता-निश्चिंत सिंह नेगी
Himachal: नशा माफिया, पुलिस और नेताओं के गठजोड़ का मामला चिंताजनक, वस्तुस्थिति स्पष्ट करें मुख्यमंत्री : जयराम ठाकुरSirmour news: आंगनवाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्पर्ज यूनियन पच्छाद ने मजदूर विरोधी बजट 2025-26 की प्रतियाँ जला कर की सम्मेलन की शुरुवात

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
Email
Print

जवाब जरूर दे

[democracy id="2"]
Advertisements

Live cricket updates

error: Content is protected !!